Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीFour Tigers Spotted Together in Kishanpur Sanctuary Wildlife Enthusiasts Thrilled

किशनपुर में तीन शावकों संग दिखी बाघिन

दुधवा के किशनपुर सेंच्युरी में लगातार तीसरे दिन पर्यटकों को सुबह की सफारी में एक साथ चार बाघ दिखाई दिए। इनमें एक बाघिन और उसके तीन शावक शामिल थे। रोमांचित पर्यटकों ने इस खूबसूरत नजारे की तस्वीरें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 8 Nov 2024 05:28 PM
share Share

दुधवा के किशनपुर सेंच्युरी में लगातार तीसरे दिन भी सुबह की सफारी में एक साथ चार बाघों के दीदार हुए। इसमें एक बाघिन के साथ तीन शावक नजर आए। शुक्रवार को किशनपुर सेंच्युरी में सुबह जंगल सफारी का आनंद ले रहे पर्यटकों को एक साथ चार बाघ दिखाई दिए। बाघिन अपने तीन शावकों के साथ जंगली मार्ग पर विचरण करती नजर आई। जंगल सफारी का आनंद ले रहे पर्यटक एक साथ चार बाघ देखकर रोमांचित हो उठे और खूबसूरत नजारे को अपने कमरे में कैद कर लिया। शुक्रवार को किशनपुर सेंच्युरी में वन्यजीवों के दीदार को आए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर पुनीत कुमार, गुरतेज, बैदवान, जिप्सी चालक इन्द्रपाल व गाइड संदीप के साथ तो उनके अन्य साथी दूसरी जिप्सी में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अदन खान, पूजा डंग, मनोज कुमार ने जिप्सी चालक इलियास व गाइड परसराम के साथ जंगल में था। इस दौरान उन्हें एक साथ चार बाघ दिखाई दिए। उन्होंने तस्वीर कैद कर ली। वापसी पर सभी ने किशनपुर रेंजर मोहम्मद अयूब के साथ यादगार तस्वीर भी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें