गोश्त खाकर एक ही घर के चार बच्चे बीमार
ईसानगर क्षेत्र के परसिया गांव में गोश्त खाने के बाद एक ही घर के चार बच्चे बीमार हो गए। चारों बच्चों को खमरिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से दो...
खमरिया-खीरी।
ईसानगर क्षेत्र के परसिया गांव में गोश्त खाने के बाद एक ही घर के चार बच्चे बीमार हो गए। चारों बच्चों को खमरिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से दो बच्चों को गम्भीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने गोश्त के संक्रमित होने की आशंका जताई है।
थाना क्षेत्र के परसिया निवासी लालाराम शुक्रवार को गोश्त खरीदकर ले गए थे। रात को घर के सभी लोगों ने गोश्त खाया। जिसके बाद गोश्त खाने वाले लोग एक क बाद एक बीमार पड़ गए। संक्रमण के प्रभाव में लोगों को उल्टियां शुरू हुईं। संक्रमित वयस्क दवा के सहारे ठीक हो गए। पर लालाराम की चार साल की बेटी संध्या और बेटा शिवा (04) व भतीजी राधिका (08) व राखी (04) पुत्री रमाकांत की पर जब दवाओं का असर नहीं हुआ और चारों की लगातार हालत बिगड़ती रही। तब उन्हें शनिवार को खमरिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिनमें से दो बच्चों की हालत गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि अनुमान है कि जो गोश्त खाकर बच्चे बीमार हुए हैं। वह बासी या अन्य किसी तरह से संक्रमित हो। डॉक्टर ने आशंका जताई कि गोश्त मरे हुए पशु का भी हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।