नकली शराब बनाते हुए चार गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने चार लोगों को नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से अल्कोहल ढक्कन और रैपर बरामद हुए हैं। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नकली शराब बनाने और धोखाधड़ी समेत...
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने चार लोगों को नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से अल्कोहल ढक्कन और रैपर बरामद हुए हैं। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नकली शराब बनाने और धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में जो दो लोग फरार हैं। उनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। यह लोग पहले भी नकली शराब बनाने में पकड़े जा चुके हैं।
आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर रविवार को नीमगांव इलाके में छापेमारी की। टीम ने चार लोगो को नकली शराब बनाते हुए पकड़ा। इंस्पेक्टर आबकारी पंकज विवेक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान त्रिभुवन निवासी नगरा, रोहित निवासी नगरा, जगन्नाथ निवासी नीमगांव के रूप में हुई है। तीनों के पास से अल्कोहल ढक्कन और रैपर बरामद हुए हैं। तीनो ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सर्वेश और रितेश निवासी हरगांव के कहने पर शराब बना रहे थे। वह इस शराब की सप्लाई सरकारी ठेकों पर करते हैं। शराब बनाने का यह काम पिछले काफी समय से चल रहा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया है। बाकी जो दो आरोपी फरार है उनकी तलाश चल रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बाकी दोनों आरोपियों को भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा। बता दे कि पहले भी ये आरोपी खीरी में नकली शराब बनाते हुए पकड़े हैं। पुलिस इनको जेल भी भेज चुकी है। यह आरोपी नकली शराब बनाने में पकड़े जाते हैं और पुलिस इनको जेल भेजती है। जेल से छूट कर आने पर फिर यह नई जगह तलाश लेते हैं और नकली शराब बनाकर बेचने लगते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।