बाघ की लोकेशन के लिए कस्ता भीखमपुर मार्ग पर लगाए गए कैमरे
भीखमपुर क्षेत्र में बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने कैमरे लगाए हैं। बाघ की चहलकदमी लगातार देखने को मिल रही है, जिससे ग्रामीणों में चिंता है। वन विभाग ने गश्त बढ़ाई है और ग्रामीणों को...
भीखमपुर। क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी को देखते हुए वन विभाग ने कस्ता भीखमपुर मार्ग के किनारे पेड़ों में कैमरे लगाए हैं। अब कैमरे के सहारे वन विभाग बाघ की लोकेशन पर नजर रखेगा। आंवला जंगल से सटे गांव रजुआपुर के पास तीसरे दिन बाघ की कस्ता भीखमपुर मार्ग पर व खेतों में चहलकदमी लगातार देखी जा रही है। वन विभाग ने रविवार को ज़लील व इसहाक के खेत के पास चकमार्ग पर दो कैमरे लगाएं गए। बाघ लगातार कैमरे की दूसरी तरफ रोड़ पर चहलकदमी करते देखा गया था। तीसरे दिन बाघ कस्ता भीखमपुर मार्ग से इसहाक के खेत में छोड़ी शिकार के पास वन विभाग की टीम व ग्रामीणों ने जाते देखा। वन विभाग ने कस्ता भीखमपुर मार्ग के किनारे कुतलुपुर निवासी शाबिरा व रियाजुल के खेत के पास कैमरा लगाया गया है। वहीं एक कैमरा इसहाक के खेत के पास चकमार्ग पर लगा है। रविवार को बाघ ने ज़लील व इसहाक के खेत में आवारा पशु का शिकार किया था। सोमवार को बाघ सड़क पार करते देख बाइक सवार युवक बेहोश हो गया था। वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा ने बताया कि बाघ की लगातार चहलकदमी को देखते हुए कैमरे की जगह चेंज की गई है। साथ ही गश्त भी तेज़ कर दी गई है। वहीं ग्रामीणों को देर शाम व सुबह रोड़ पर टहलने की मनाही के साथ समूह में रहकर खेतों में काम करने की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।