Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीFloods in Nighasan Cause Rising Health Issues Due to Stagnant Water

बाढ़ के बाद अब बुखार के बढ़ रहे मरीज

निघासन में बरसात और शारदा नदी की बाढ़ से कई गांवों में पानी भरा हुआ है। निकास न होने के कारण गंदा पानी सड़ रहा है, जिससे बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयां बांटी हैं, लेकिन प्रभाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 22 Sep 2024 10:51 PM
share Share

निघासन। बरसात और शारदा की बाढ़ की वजह से इलाके के कई गांवों में पहुंचा पानी अभी तक नहीं निकल पाया है। निकास न होने से गड्ढों में भरकर सड़ रहे पानी से बीमारियां फैल रही हैं। नदियों का जलस्तर घटने के साथ ही इलाके के गांवों और खेतों आदि में भरा शारदा नदी की बाढ़ का पानी कम हो रहा है। गांवों के भीतर भरा पानी कम होने के साथ-साथ इससे तीखी बदबू आने लगी है। इसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। बाढ़ का पानी उतरने और गांवों में भरे सड़ांध मार रहे पानी की वजह से सर्दी, खांसी, बुखार आदि के रोगी बढ़ रहे हैं। कमोबेश हर घर में कोई न कोई मरीज है। हालांकि बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों को दवाइयां बांटने के साथ एहतियात बरतने की हिदायत दी थी लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं हो रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. पीके रावत ने बताया कि बाढ़ के बाद डायरिया व बुखार के मामले बढ़े हैं। उन्होंने बीमारियों की असल वजह गंदगी बताते हुए सफाई का खास ध्यान रखने की राय दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें