पलिया-भीरा रोड पर पानी कम होते ही शुरू हुआ छोटे वाहनों का संचालन
पलियाकलां के बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद पलिया भीरा रोड पर बाढ़ का पानी तेज बहाव के साथ बहने लगा। प्रशासन ने बुधवार रात से वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी। शुक्रवार को पानी का बहाव कम हुआ...
पलियाकलां। बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद पलिया भीरा रोड पर तेज बहाव के साथ नदी की बाढ़ का पानी चलने लगा था। पानी का बहाव तेज होने के चलते बुधवार की रात से प्रशासन ने वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी थी। गुरुवार को भी रोड पर वाहनों का संचालन बंद रखा गया। शुक्रवार दोपहर को पानी का बहाव कुछ कम हुआ तो प्रशासन ने रोड पर छोटे वाहनों का संचालन शुरू कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार से एक बार फिर रोड पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। आठ जुलाई को शारदा नदी से आए बाढ़ के पानी ने पलिया शहर सहित दर्जनों गांवों में अपनी दस्तक दी थी। बाढ़ के पानी ने रेलवे लाइन और अतरिया के पास निर्माणाधीन पुलिया को काट दिया था जिसके बाद करीब एक सप्ताह तक इस रोड पर छोटे बड़े सभी वाहनों का संचालन बंद हो गया था। बुधवार को एक बार फिर बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद शारदा नदी की बाढ़ का पानी तेज बहाव के साथ पलिया भीरा रोड पर आ पहुंचा जिसके चलते प्रशासन को इस रोड पर वाहनों का संचालन बंद करना पड़ा। गुरुवार को भीरा रोड पर शारदा नदी की बाढ़ का पानी तेज बहाव से चलने के चलते पुलिस प्रशासन ने रोड पर वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रखा। शुक्रवार दोपहर को पानी का बहाव कुछ कम हुआ तो प्रशासन ने रोड पर छोटे वाहनों का संचालन शुरू कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार से एक बार फिर रोड पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सीओ यादवेन्द्र यादव ने बताया कि रोड पर बाढ़ के पानी का बहाव कम होने के बाद छोटे वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बाइक चालकों से अपनी की है कि वह पूरी सुरक्षा के साथ बाइक का प्रयोग करें क्योंकि अभी भी पानी का बहाव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।