उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर रखीं क्षेत्र की समस्याएं
पलिया क्षेत्र में 2008 से बाढ़ की समस्या जारी है, जिससे किसान और व्यापार प्रभावित हो रहे हैं। युवा व्यवसायी नीरज गर्ग ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और बाढ़ के समाधान के लिए शारदा और...
पलियाकलां। वर्ष 2008 से पलिया क्षेत्र में शुरू हुआ बाढ़ का सिलसिला लगातार जारी है। हर साल आने वाली बाढ़ से क्षेत्र का किसान बर्बाद होता चला जा रहा है साथ ही व्यापार भी बुरी तरह चौपट हो गया है। बाढ़ की समस्या के निदान का अनुरोध लेकर पलिया के युवा व्यवसाई नीरज गर्ग अपनी धर्मपत्नी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और उन्हें बाढ़ जैसी विकराल समस्या से अवगत कराते हुए समस्या के समाधान का अनुरोध किया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से शारदा और सुहेली नदी की डीसिल्टिंग कराए जाने का भी अनुरोध किया। युवा व्यवसाई ने यह भी बताया कि लगातार दो माह में दो बार भीषण बाढ़ आने के चलते किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने आदि की फसल नष्ट हो चुकीं हैं। साथ ही दर्जनों गांवों में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।