जर्जर रोड के निमार्ण की मांग, हो रही दुर्घटनाएं
बरसात के बाद शारदा नदी में आई बाढ़ से बिजुआ ब्लॉक के गांवों में मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाढ़ के कारण कई मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गांवों के लोग जर्जर सड़कों से गुजरते समय चोटिल हो रहे हैं...
बरसात निकल जाने के बाद भले ही बारिश और बाढ़ का कहर थम गया हो। लेकिन बीते करीब दो माह पहले तराई इलाके में बह रही शारदा नदी में उफान के चलते बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र के शारदा नदी के किनारे बसे अधिकतर गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए थे। जिसको लेकर शासन, प्रशासन की मुस्तैदगी और शारदा में लगातार कम हुए पानी के चलते मामला स्थिति में आ गया लेकिन बाढ़ और बरसात के बेशक कम हो जाने के बाद भी उसके दिए गए जख्म अभी भी हरे और भरे हैं। जो बाढ़ पीड़ितों को दर्द दे रहे हैं बरमबाबा नहर के आगे से जंगल नंबर सात, जमुनहा जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं भानपुर के गडरियनपुरवा होते हुए कुंवरपुर जाने वाला मार्ग बाढ़ और बारिश के पानी में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। रोड के जर्जर होने के चलते इन इलाके के ग्रामीण को इकलौते रास्ते से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। जर्जर मार्ग से निकलते लोग अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं अपने गंतव्य और ब्लॉक मुख्यालय जिला मुख्यालय तक जाने के लिए बड़ा ही मुसीबतों भरा सफर तय करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।