मैलानी से चलेंगी पांच ट्रेनें, तारीख का इंतजार

-दिसम्बर में चल सकती है गोला-मैलानी रूट पर ट्रेन-दिसम्बर में चल सकती है गोला-मैलानी रूट पर ट्रेन -मैलानी से ट्रेन चलते ही लखीमपुर में भी बढ़ेंगी ट्रेनें फोटो-29-बिजली की रोशनी से जगमगा रहा गोला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 3 Dec 2019 12:59 AM
share Share

जल्द ही मैलानी से लखनऊ के बीच चार जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। इनमें दो एक्सप्रेस ट्रेनें है और तीन पैसेंजर ट्रेनें शामिल की जा रही हैं। ट्रेन संचालन होते ही इस रूट पर ये ट्रेनें दौड़ेंगी। माना जा रहा है कि दिसम्बर माह में ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। इसका लाभ मैलानी के अलावा गोला को भी विशेष तौर पर मिलेगा।लखनऊ से मैलानी तक ब्राडगेज का काम चल रहा है। रेलवे इसे टुकड़ों में पूरा कर रहा है। सबसे पहले लखनऊ से सीतापुर के बीच ब्राडगेज की ट्रेन चलाई गई। इसके बाद सीतापुर से लखीमपुर तक ट्रेन संचालन हुआ। इन दिनों लखीमपुर से लखनऊ और गोरखपुर के बीच ट्रेन चल रही है। अब बारी लखीमपुर से मैलानी रूट की है। मैलानी रूट पर सीआरएस ट्रायल पूरा हो चुका है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि दिसम्बर में ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। सूत्रों ने बताया कि मैलानी रूट को लखीमपुर के मुकाबले ज्यादा ट्रेनें मिलने जा रही हैं। इनमें तीन पैसेंजर ट्रेनें हैं और दो एक्सप्रेस ट्रेन को भी शामिल किया गया है। मैलानी से लखनऊ तक लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन पुणे से 10.05 बजे चलकर तीसरे दिन रात 10.30 बजे मैलानी आएगी और आधी रात्रि 12.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी मैलानी तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन रात 10 बजे गोरखपुर से चलकर सुबह 10.20 बजे सीतापुर और 12.50 बजे दोपहर मैलानी आएगी। शाम को 4.55 बजे मैलानी से वापस गोरखपुर जाएगी। इसके अलावा तीन नई पैसेंजर ट्रेन मैलानी से लखनऊ संचालित करने को मंजूरी दी है। जिसका नंबर और टाइम टेबिल को घोषित नहीं किया गया है। बहरहाल ट्रैक शुरू होने से पहले ही रेलवे ने मैलानी से लंबी दूरी की ट्रेन के संचालन की योजना तैयार कर ली है। रेलवे के सूत्र बताते हैं कि सीआरएस ट्रायल में लगभग ठीक पाया गया है। सामान्य खामियों को दूर करने के लिए कुछ वक्त तय किया गया है। इसके बाद लखीमपुर से मैलानी तक ट्रेन चलेगी। गोला में मालगाड़ी का ठहराव केंद्र पहले ही बन चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें