पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार की संस्तुति
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर जिले की पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए जिला स्तरीय समिति ने संस्तुति की है। 160 से अधिक ग्राम पंचायतों में से 12 का चयन किया गया था, जिनमें से पांच को सर्वाधिक अंक...
लखीमपुर। जिले की पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए जिला स्तरीय समिति ने संस्तुति कर शासन को भेजा है। 160 से ज्यादा ग्राम पंचायतों ने आवेदन किया था इनमें से 12 ग्राम पंचायतों का चयन कर विभाग ने जिला स्तरीय समिति को भेजा। जिला स्तरीय समिति ने इन ग्राम पंचायतों के दावों की जांच करके अंकों के आधार पर सबसे ज्यादा अंक पाने वाली पांच ग्राम पंचायतों की संस्तुति मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए शासन से की है। अब शासन की टीम जांच के बाद पुरस्कार के लिए चयनित करेगी। मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए ग्राम पंचायतें स्वमूल्यांकन के आधार पर आवेदन करती हैं। आवेदन करने वाली ग्राम पंचायतों के किए गए दावों की जांच पहले पंचायत विभाग करता है, इसके बाद अंकों के आधार पर चयन करके विभाग जिला स्तरीय समिति को भेजती है। जिले की करीब 160 ग्राम पंचायतों ने आवेदन किया था। विभाग ने जांच के बाद 12 ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए जिला स्तरीय समिति को भेजा। डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति ने इन ग्राम पंचायतों में जाकर जांच व सत्यापन किया। सत्यापन के बाद इनमें से सबसे अधिक अंक पाने वाली पांच ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए शासन को भेजा है। इनमें कुंभी गोला की गोला देहात, फूलबेहड़ की रेहुआ, धौरहरा की बम्हौरी, कुंभी गोला की बेलहरी, नकहा की अमकोटवा शामिल है। प्रथम पुरस्कार आठ लाख, द्वितीय पुरस्कार सात लाख, तृतीय पुरस्कार पांच, चौथा पुरस्कार तीन व पांचवा पुरस्कार दो लाख रुपए मिलेगा। जिला स्तरीय समित से संस्तुति होने के बाद अब राज्य परफार्मेंस असेस्मेंट समिति इन ग्राम पंचायतों की जांच करेगी। यह समिति जांच के बाद सरकार को ग्राम पंचायतों के पुरस्कार की संस्तुति करेगी। इसके बाद ही पुरस्कार मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन जिला स्तरीय समिति से हो गया है। इन ग्राम पंचायतों की सूची राज्य स्तरीय परफार्मेंस समिति को भेज दी गई है। अब राज्य स्तरीय टीम जांच करेगी। इसके बाद पुरस्कार के लिए चयन होगा।
- विशाल सिंह, डीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।