अज्ञात कारणों से झोंपड़ी में लगी आग, दो बकरियां झुलसी
Lakhimpur-khiri News - भीरा थाना क्षेत्र के बिजुआ कस्बे में एक झोंपड़ी में आग लगने से दो बकरियाँ झुलस गईं। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुँच सकी। आग के कारण झोपड़ी में रखे कपड़े और...
भीरा थाना क्षेत्र के बिजुआ कस्बे में अज्ञात कारणों से एक झोंपड़ी में आग लग गई। इसमें दो बकरी आग से बुरी तरह झुलस गईं। कस्बा बिजुआ में बुधवार को अज्ञात कारणों से पार्वती की झोंपड़ी में आग लग गई। आग लगते देख ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को भी फोन किया। मगर मौके पर सही समय पर फायर बिग्रेड नही पहुच सकी। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने से पहले ही झोपड़ी मे बंधी दो बकरियों से आग से बुरी तरह झुलस गईं। अज्ञात कारणों से लगी आग से पार्वती के घर के कपड़े वा टिल्लू पंप तक जलकर राख हो गया। वही सूचना पर बिजुआ पुलिस चौकी टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।