Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFire in Shivpuri Mohalla Destroys Cash and Clothing Worth Over 4 5 Lakhs

शार्ट सर्किट से लगी आग, कैश समेत लाखों का सामान राख

Lakhimpur-khiri News - सदर कोतवाली के मोहल्ला शिवपुरी में एक घर में आग लग गई, जो शार्ट सर्किट के कारण हुई। आग में ढाई लाख रुपये की नकदी और लगभग साढ़े चार लाख रुपये के रेडीमेड कपड़े जल गए। घटना की सूचना पर पुलिस और अग्नि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 24 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
शार्ट सर्किट से लगी आग, कैश समेत लाखों का  सामान राख

सदर कोतवाली के मोहल्ला ​शिवपुरी के एक घर में आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। घटना में कमरे में रखे ढाई लाख रुपये की नकदी सहित करीब साढ़े चार लाख रुपये के रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और अग्नि विभाग की टीम ने मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया है। मोहल्ला ​शिवपुरी में किराए के मकान में रहकर जलालाबाद मुरादनगर गाजियाबाद निवासी शोएब कपड़े का कारोबार करता है। उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक कमरे में धुंआ निकलने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें बढ़ती देख मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। इधर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग की टीम को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान कमरे में रखा सभी कुछ सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित शोएब ने बताया कि घर पर ढाई लाख रुपये का कैश सहित करीब साढ़े चार लाख रुपये के कपड़े रखे थे जो नष्ट हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें