Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFire Destroys Eight Homes in Dhourhara Village Authorities Respond

अग्निकांड में आठ घर जलकर खाक

Lakhimpur-khiri News - धौरहरा के एक गांव में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे आठ घर जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तहसीलदार और विधायक प्रतिनिधि ने पीड़ितों से मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 19 March 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
अग्निकांड में आठ घर जलकर खाक

धौरहरा। सोमवार देर रात धौरहरा तहसील क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ घर जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि रात होने की वजह से घर गृहस्थी का सारा सामान खाक हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के दूसरे दिन तहसीलदार धौरहरा व विधायक प्रतिनिधि ने पीड़ितों से मुलाकात कर सांत्वना दी। नगर पंचायत धौरहरा के नव सृजित मोहल्ला रामबाटिका धाम रामबट्टी में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों से मकानों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आगजनी से उत्तम, मुद्रिका, सुनीता, सीताराम, रामाधार, पंकज सहित आठ के घर अग्निकांड की भेट चढ़ गई। अचानक आग लगने से घर गृहस्थी का सारा समान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल ने पीड़ितों से मुलाकात कर राहत किट कंबल व तिरपाल सौंपें। वही पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित करते हुए तत्काल पीड़ितों को कच्चा राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सूचना पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी ने पीड़ितों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस पर तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल ने बताया कि सभी पीड़ितों के नुकसान का आंकलन लेखपाल से कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलते ही सहायता राशि मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें