Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFire Breaks Out in Mohaddinpura Village House Reduced to Ashes
घर में लगी आग, गृहस्थी हुई जलकर राख
Lakhimpur-khiri News - लखनौरिया के मोहद्दीनपुर गांव में शनिवार को अचानक आग लग गई। गृह स्वामी ने बताया कि आग में ₹40 हजार, बाइक और अन्य घरेलू सामान जल गए। आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे घर की पूरी गृहस्थी नष्ट हो गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 5 April 2025 06:09 PM

लखनौरिया। उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी। गृह स्वामी ने बताया कि आग लगने से घर में रखे ₹40 हजार रुपए, बाइक समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया। अचानक लगी आग से घर पर रखी पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो गई है। ना कुछ खाने को बचा है और ना ही कुछ पहनने को। ग्रामीणों ने बताया कि आज शनिवार को गांव निवासी वरने पुत्र रामावतार के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।