Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFire Breaks Out at Hydel Station Causes Blackout in Gola Gokarnnath

पावर हाउस में लगी आग, केबल जलीं, घंटों बिजली बाधित

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के हाइडिल में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया। बिजली सप्लाई में कटौती के कारण लोग रातभर परेशान रहे। आग बुझाने में काफी समय लगा और अग्निशामक दल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 13 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
पावर हाउस में लगी आग, केबल जलीं, घंटों बिजली बाधित

गोला गोकर्णनाथ। शहर के हाइडिल में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। बिजली सप्लाई को पड़ी केबल जलने लगी और फिर शहर समेत पूरे इलाका ब्लैक आउट हो गया। कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पूरी रात लोगों को सप्लाई नहीं मिल पाई, उपभोक्ता परेशान होते रहे। वैसे भी बिजली की अघोषित कटौती ने सभी को रुला दिया है। रविवार की रात शहर समेत पूरा इलाका अँधेरे में डूब गया। जिसकी वजह हाइडिल में आग लगना बताया गया। बताते हैं कि हाइडिल में अचानक तेज स्पर्किंग हुई और केबिलें जलने लगी। जब तक बिजली कर्मी कुछ समझ पाते आग विकराल हो गई।

तत्काल बिजली बंद कर आग बुझाने की कोशिश की गई। काफी प्रयास के बाद भी जब आग पर काबू पाता न देख अग्निश्मन दल को सूचना दी गई। जब तक अग्निश्मन दल वहां पहुंचा तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग बुझाने के बाद बिजली सप्लाई चालू करने की समस्या खड़ी हो गई। बिजली कर्मियों ने कई घंटे मशक्क़त करने के बाद सप्लाई शुरू की। तब तक सुबह हो चुकी थी। लोग पूरी रात बिजली न होने से बेहाल होते रहे। जब सुबह बिजली मिली कुछ देर बाद लोकल फाल्ट से सप्लाई ठप हो गई। जिसे ठीक करने में भी समय लग गया। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता अरविन्द कुमार का कहना है कि उन्हें साढ़े 21 घंटा बिजली सप्लाई मिलती है, पर लोकल फाल्ट के कारण सप्लाई देने में दिक्क़तें आती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें