Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीFire Breaks Out Again Due to Short Circuit at BSA Office Lakhimpur

बीएसए आफिस में शार्ट सर्किट से आग, अफरातफरी

लखीमपुर के बीएसए आफिस में एक बार फिर शार्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक हुई इस घटना से कार्यालय में अफरातफरी मच गई। अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाई गई, लेकिन इससे विकास भवन की बिजली भी गुल हो गई। बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 10 Sep 2024 11:09 PM
share Share

लखीमपुर। बीएसए अफिस में एक बार फिर शार्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक शार्ट सर्किट से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। कक्षों से बाहर निकल आए। अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर किसी तरह आग बुझाई गई। सूचना तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। एक ही ट्रांसफार्मर से बीएसए आफिस व विकास भवन की बिजली आपूर्ति होने के कारण इससे विकास भवन की भी बिजली गुल हो गई। करीब दो घंटे बाद विकास भवन की बिजली आपूर्ति बहाल हुई। मंगलवार की दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे बीएसए आफिस के एक नम्बर कक्ष के पास लगे बिजली मीटर में अचानक शार्ट सर्किट हो गया। अचानक मीटर व तार जलने से कार्यालय में अफरातफरी मच गई। एक नम्बर कक्ष, लेखा कार्यालय में तैनात अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से बाहर निकल गए। अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर आग पर काबू पाया गया। बताते हैं कि शार्ट सर्किट से जम्पर उड़ गया इससे पास ही स्थित विकास भवन की बिजली भी गुल हो गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे। बिजली लाइन की खराबी दूर की गई। करीब दो से ढाई घंटे बाद विकास भवन की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। बताते चलें कि बीएसए आफिस में इससे पहले भी शार्ट सर्किट से आग लग चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें