संसारपुर में बुखार, सांस लेने से 5 की और मौतें

कस्बे में तेजी से फैल रही महामारी व अन्य बीमारियों से पांच की फिर मौत हो गई। जिसमें तीन लोग कस्बा संसारपुर में व दो महिलाएं संसारपुर के मजरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 25 April 2021 03:06 AM
share Share

संसारपुर खीरी।

कस्बे में तेजी से फैल रही महामारी व अन्य बीमारियों से पांच की फिर मौत हो गई। जिसमें तीन लोग कस्बा संसारपुर में व दो महिलाएं संसारपुर के मजरा बेलहैया व बोझिया से शामिल हैं। पांच में चार लोगों की अचानक मौत हुई है। जबकि एक बुजुर्ग की व्यक्ति की कोरोना काल मे सही इलाज ना मिल पाने की वजह से अन्य बीमारी से मौत हो गई है।

ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत संसारपुर सहित पूरे क्षेत्र में महामारी से हड़कंप मचा है। शुक्रवार की देर रात कस्बा सहित बोझिया व बेलहैया गांव में पांच लोगों की मौत हो गई। कस्बा निवासी शिव दयाल गुप्ता की देर रात सांस लेने में तकलीफ के चलते मौत हो गई। बांकेगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रही बेलहैया निवासी चतुर्भुज चौहान की पत्नी माधुरी देवी का देर रात बुखार और सांस लेने की तकलीफ के चलते मौत हो गई। बोझिया निवासी तुलाराम वर्मा की बेटी की भी बुखार और सांस लेने की तकलीफ के चलते मौत हो गई। कस्बा निवासी राजाराम यादव की सांस लेने व हार्ट की बीमारी के चलते मौत हो गई। इनके बेटे सतीश यादव की मौत अभी एक हफ्ते पहले ब्रेन स्ट्रोक के चलते हो गई थी। बेटे की मौत के बाद राजाराम यादव अस्वस्थ चल रहे थे। काफी दिनों से बीमार चल रहे कस्बे के बुजुर्ग तजम्मुल अंसारी की भी देर शाम मौत हो गई। ये पिछले कई सालों से अनेकों बीमारी से पीड़ित थे। कोरोना काल मे सही इलाज ना मिल पाने की बजह से इनकी मौत हो गई।

न हुआ सेनेटाइजेशन ना हुई कोविड जांच

शनिवार को कस्बे में कोई सेनेटाइजेशन नहीं किया गया। प्रशासन की तरफ से हजारों की तादाद में महामारी का शिकार हुए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शाशन द्वारा प्रत्येक वीकेंड लॉकडाउन में सेनेटाइजेशन कराने का आदेश जारी किया था। लेकिन प्रशासन की तरफ से कस्बे में अभी तक किसी प्रकार का सेनेटाइजेशन नहीं कराया गया है। इसके साथ ही शनिवार को कोविड की जांच भी नहीं की गई। जबकि संसारपुर कस्बे में शुक्रवार को हुई लगभग 100 लोगों की जांच में 25 लोग कोरोना पॉजीटिव निकले थे। कोरोना पॉजिटिव लोगों के घरों और मोहल्लों को कंटेंमेंट जोन में नही बदला गया। लोग बेधड़क इधर उधर घूमते नजर आए।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें