दीपावली का त्योहार, सज गया पटाखा बाजार
दीपावली त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच सजाई गई पटाखों की बाजार में गहमा गहमी बढ़ गई। बाजार पहुंचकर लोगों ने बच्चों के लिए आतिशबाजी खरीदने का सिलसिला शुरू कर दिया। पटाखों को लेकर बच्चों में...
दीपावली त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच सजाई गई पटाखों की बाजार में गहमा गहमी बढ़ गई। बाजार पहुंचकर लोगों ने बच्चों के लिए आतिशबाजी खरीदने का सिलसिला शुरू कर दिया। पटाखों को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। त्योहार के चलते घरों, दुकानों को भी रंग रोगन के साथ सजा दिया गया है। घरों में रंगोली भी सजाई गई। दीपावली त्योहार होने के चलते बाजार में रौनक बढ़ गइ थी। शनिवार को धनतेरस के दिन तो बाजार हाउस फुल हो गया। ज्वैलरी, बर्तनों और गिफ्ट शाप्स में देर रात तक लोग खरीदारी में जुटे रहे। शहर से बाहर बाईपास रोड किनारे स्थित मैदान में सजाए गये पटाखा बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पटाखा बाजार में पहुंचकर सुरक्षा के इन्तजामों को जायजा लिया। भारत से लेकर नेपाल के नागरिकों ने अपने बच्चों के लिये फुलझड़ी, राकेट, मिर्ची बम और तरह-तरह के पटाखों की खरीद्दारी शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।