पुरानी रंजिश में युवक पर धारदार हथियार से हमला
Lakhimpur-khiri News - नीमगांव के बेहजम कस्बे में पुरानी रंजिश के चलते पिता-पुत्र ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।...

शुक्रवार की रात में नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम कस्बे में पुरानी रंजिश के चलते घात लगाकर बैठे पिता-पुत्र ने धारदार हथियार से एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को बेहजम सीएचसी भिजवाया। सीएचसी में घायल की स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत जिला अस्पताल ओयल रेफर कर दिया। आशुतोष शाक्य ने नीमगांव पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने धवन पेट्रोल पम्प के पास प्लाट देखकर अपने घर जा रहा था। घर के पास घात लगाकर कस्बा बेहजम निवासी पिता-पुत्र बैठे थे। उसको देखकर दोनों लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया है। शोर मचाने पर घर और पड़ोसी जमा हो गये। सब ने बचाकर पुलिस को सूचना दी। कस्बा चौकी इंचार्ज सिंद्धांत पावर ने बताया कि रात में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजवाया था।घायल की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।