बेटी विदा होते ही पिता की मौत
Lakhimpur-khiri News - कोरोना महामारी को लेकर पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है,लगातार हो रही मौतों से आदमी काफी डरा हुआ है। वही भीरा थाना क्षेत्र में हुई एक पिता की मौत...
बिजुआ-खीरी। कोरोना महामारी को लेकर पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है,लगातार हो रही मौतों से आदमी काफी डरा हुआ है। वही भीरा थाना क्षेत्र में हुई एक पिता की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर के रख दिया।
मामला भीरा थाना क्षेत्र के कल्लूपुरवा गांव का है। जहां मंगलवार को पड़रिया तुला से अखिलेश राज की बारात गयी थी। बताते हैं बारात की सारी रस्मे अदा हो गयी और सुबह हंसी खुशी से बिटिया को विदा कर अखिलेश के ससुर विजय कुमार ने इकलौती बेटी को विदा कर दिया। अभी बेटी विदा होकर अपने घर ही पहुंची थी कि उसके पिता की मौत की सूचना आ गयी। जिससे घर मे कोहराम मच गया। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि विजय कुमार की इकलौती बेटी थी जिसके जाने के गम में हार्ट अटैक आ गया। वहीं कुछ लोग इसकी मौत का दूसरा कारण भी बता रहे है।
सूचना मिली कि विजय की बेटी की विदाई के बाद आकस्मिक मौत हो गई। परिजन भी बेटी की विदाई के गम में हार्ट अटैक की बात कह रहे।
विपिन कुमार
चौकी इंचार्ज बिजुआ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।