Fatal Road Accident in Ramnagar Lalaram Dies After Collision दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर घायल, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFatal Road Accident in Ramnagar Lalaram Dies After Collision

दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर घायल

Lakhimpur-khiri News - शनिवार शाम को भीरा थाना क्षेत्र के रामनगर के निवासी लालाराम की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह बाइक से पलिया जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 30 March 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर घायल

भीरा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के मझरा रामपुर के निवासी लालाराम पुत्र कोमल की शनिवार शाम को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को लालाराम बाइक से किसी काम से पलिया जा रहे थे। जहां वह भीरा थाना क्षेत्र के मझौरा के पास पहुंचे ही थे कि तेज गति से सामने से आ रहे एक दूसरे बाइक सवार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों अलग अलग बाइकों पर सवार लालाराम निवासी रामनगर, रामसागर पुत्र रंजीत निवासी बंडा व मुजाहिद पुत्र शाहिद अली निवासी सुन्दरवल अग्गर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बिजुआ अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने लालाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायलों को गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक का भीरा पुलिस ने पंचनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।