Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFatal Road Accident in Maglaganj One Dead Two Injured During Wedding Ceremony

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, परिजनों ने बताया साजिश

Lakhimpur-khiri News - मैगलगंज के कल्लुआ मोती गांव में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे तीन युवकों का भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, परिजनों ने बताया साजिश

मैगलगंज। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्लुआ मोती गांव में वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे तीन युवकों का फत्तेपुर-कल्लुआ मोती मार्ग पर शनिवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की उपचार के लिए मितौली सीएचसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को परिजन सीतापुर ले गए, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया। वहीं दूसरे घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले साथ गए युवक पर हत्या कर उसे सड़क हादसा का रूप दिए जाने का आरोप लगाया है। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहब्बतनगर गांव निवासी विनोद शुक्ला की पुत्री का शनिवार को विवाह था। इसमें विनोद की बड़ी बेटी का दामाद शोभित बाजपेई निवासी शिव कालोनी लखीमपुर अपने पड़ोसी 20 वर्षीय अंकित पुत्र रुचित के साथ आया था। बताते हैं कि विनोद के रिश्तेदार सुधीर, संजीव व विदुर शाम को दुल्हन का मेकअप कराने फत्तेपुर ब्यूटीपार्लर कार से लेकर आए थे। जहां इनकी मुलाकात शोभित व अंकित से हुई। मेकअप में समय लगते देख शोभित ने बाइक से आए संजीव व विदुर के साथ अपने पड़ोसी अंकित को बिठा दिया और कार्यक्रम में पहुंचने के लिए रवाना कर दिया। बताया जाता है कि खुद शोभित सुधीर के साथ फत्तेपुर में रुका रहा। बाइक से मोहब्बतनगर जा रहे इन तीनों की बाइक कल्लुआ मोती मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हल्की चोट खाए संजीव ने घटना की सूचना संजीव को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित को उपचार के लिए मितौली सीएचसी भेज दिया। वहीं फत्तेपुर से मौके पर पहुंचे सुधीर व शोभित ने संजीव व विदुर को उपचार के लिए सीतापुर लेकर चले गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल अंकित को सीएचसी के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल विदुर की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीतापुर से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। तीसरे युवक संजीव को मामूली चोटें आई हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की मौत हादसे में नहीं हुई है। यह कोई साजिश है। इंस्पेक्टर मैगलगंज रमेश पाण्डेय ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद अन्य चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें