Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFatal Bike Accident in Mohammadi One Dead Another Seriously Injured

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सीओ ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना से परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 13 March 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

मोहम्मदी। क्षेत्र के मोहम्मदी जंग बहादुर गंज हाईवे पर गांव कंधरापुर के पास बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से निकल सीओ ने एक को अपने वाहन और दूसरे को प्राइवेट एंबुलेंस से ले जाकर सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया है। पुलिस के अनुसार, गांव बगरेठी निवासी मुंदेश सिंह पुत्र घुरई अपनी बाइक पर गांव के प्रदीप पुत्र कढेल को बैठाकर मंगलवार को पड़ोसी गांव बौधी कलां से घर वापस जा रहा था। उनकी बाइक हाईवे पर गांव कंधरापुर के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पसगवां मीटिंग से वापस लौट रहे सीओ ने दुर्घटना में घायल को अपने सरकारी वाहन और दूसरे को जानकी एंबुलेंस से लाकर सीएचसी पर भर्ती कराया है। डॉक्टर ने जांच के दौरान मुंदेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में होली के त्यौहार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त करने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें