एफआरसीटी के रिजवान बने जिलाध्यक्ष, धर्मेंद्र को बनाया गया मंत्री
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम ने जिला इकाई के नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया। रिजवान अली को जिलाध्यक्ष, धर्मेन्द्र कुमार को जिला महामंत्री और अन्य को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया।...
गोला गोकर्णनाथ। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) उत्तर प्रदेश के संस्थापक सदस्यों ने जिला इकाई के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र जारी किया। जारी पत्र में रिजवान अली को जिलाध्यक्ष, धर्मेन्द्र कुमार को जिला महामंत्री, रावेन्द्र कुमार वर्मा को जिला कोषाध्यक्ष, रमाकांत चौधरी एडवोकेट को जिला प्रवक्ता, मोहम्मद सुहेल को जिला उपाध्यक्ष, अनीत वर्मा को जिला संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम प्रदेश स्तर की टीम है जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से समस्त विभागों के सरकारी व संविदा कर्मचारी, प्राइवेट नौकरी करने वाले समस्त कर्मचारी, शिक्षक, क्लर्क चपरासी, नर्स, डॉक्टर इंजीनियर, मीडियाकर्मी, एडवोकेट, व्यवसाई, किसान, गृहिणी, छात्र को वेबसाइट www.frctup.com पर रजिस्ट्रेशन कराकर सदस्य बनाया जा रहा है। एफआरसीटी से जुड़े हुए किसी वैधानिक सदस्य के दुखद निधन होने पर जुड़े हुए शेष अन्य सभी सदस्य निर्धारित न्यूनतम धनराशि 20 रुपए या 50 रुपए सीधे दिवंगत सदस्य के नॉमिनी के बैंक खाते में आर्थिक सहयोग भेजेंगे। आर्थिक सहयोग भेजकर वेबसाइट पर ट्रांजेक्शन नंबर भरते हुए ट्रांजेक्शन स्क्रीन शॉट अपलोड करना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।