तीसरे दिन भी धरने पर किसान, समझाने में अफसर बेबस
मोहम्मदी में गन्ना समिति के चुनाव में 48 उम्मीदवारों के परचा खारिज होने से नाराज किसान तीसरे दिन धरने पर बैठे हैं। प्रशासन की समझाने की कोशिशें विफल हो गईं, और किसान नए नामांकन की मांग कर रहे हैं।...
मोहम्मदी। गन्ना समिति के चुनाव में नामांकन के दौरान एक साथ 48 उम्मीदवारों के परचा खारिज होने से नाराज किसान तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। शुक्रवार की शाम से शुरू हुआ किसानों का यह धरना रविवार को भी जारी रहा। अफसरों ने पहले किसानों को समझाया, फिर उठाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन सकी। किसान नए सिरे से नामांकन की मांग उठा रहे हैं। प्रशासन और विधायक से वार्ता विफल हो जाने के बाद तीसरे दिन धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान डटे हुए हैं। मोहम्मदी गन्ना समिति पर डेलीगेट के लिए 26 सितंबर नामांकन पत्र भरे गए थे। शुक्रवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान 47 परचे रद किए जाने की सूचना मिलते ही बवाल शुरू हो गया। किसान समिति पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे। पूरी रात बरसात के बीच किसान धरने पर बैठे रहे हैं। शनिवार को किसानों ने समिति के आफिसों में ताला डाल दिया। रविवार को गन्ना समिति के प्रांगण में चुनाव में हुई धांधली को लेकर तीसरे दिन किसान बड़ी संख्या में डटे हुए हैं। जिसमें किसान यूनियन समेत कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया हुआ है। आंदोलन बड़ा हो जाने से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं। सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।
बाक्स
जबरन धरना समाप्त कराने को हुआ हंगामा
-रविवार सुबह 8 बजे करीब दैनिक क्रिया करने गए किसानों के चलते धरना स्थल पर कम संख्या देखकर एसडीएम डॉ अवनीश कुमार पहुंचे। उन्होंने धरना खत्म कराने की कोशिश की। किसानों का कहना है कि उनसे जबरन धरना हटाने को कहा जा रहा था। मौजूद पुलिस ने भी किसानों को खदेड़ने की कोशिश की। इस सूचना पर तमाम किसान वहां आ पहुंचे और हंगामा होने लगा। एसडीएम को लौटना पड़ा।
किसानों ने मंत्री को दिया ज्ञापन
एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को किसानों ने ज्ञापन सौंपा। सुरेश खन्ना लखनऊ से मोहम्मदी में एक मैरिज हॉल का शुभारंभ करने पहुंचे थे। वरास्ते में पालन नाथ मंदिर पर पहुंच कर उन्होंने पूजा अर्चना की है। दर्जा राज्य मंत्री लोकेंद्र प्रताप ने पर्यटन विभाग से स्वीकृत कराई एक करोड़ की धनराशि से निर्मित कार्यों को देखा और प्रशंसा की है। वहीं पहुंचे किसानों ने उनको ज्ञापन दिया।
विधायक के समझौते का प्रयास हुआ विफल
विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने एक दिन पहले किसानों को बुलाकर बात की, लेकिन मामला बन नहीं सका। उधर धरना स्थल पर बैठे किसानों को टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू, सपा के क्रांति कुमार सिंह, अंजली सिंह, ख्याति खरे, आरती सिंह जनवार, समेत बड़ी संख्या में नेताओं ने किसानों को समर्थन दे दिया।
जिले से कोई नहीं पहुंचा अधिकारी समस्या सुनने
चुनाव में हुई धांधली का आरोप लगातार तीन दिन से किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए समिति पर धरना दे रहे हैं। उनकी समस्या सुनने जिला मुख्यालय से कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। एसडीएम ने जरूर वार्ता की कोशिश की। उधर प्रशासन ने धरना दे रहे किसानों को जबरन हटाने को लेकर भारी सुरक्षा बल लगाकर परिसर छावनी में तब्दील कर दिया है। कार्यालय में ताला डाले जाने से निर्वाचन प्रक्रिया ठप्प हो गई है, जिससे सभी अधिकारी हलकान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।