मांगों को लेकर भाकपा-माले ने दिया धरना
Lakhimpur-khiri News - भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने डूब क्षेत्र का शासनादेश वापस लेने और शारदा नदी की सफाई की मांग को लेकर धरना दिया। कामरेड कृष्णा अधिकारी ने कहा कि सांसद सुदामा प्रसाद ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की,...
डूब क्षेत्र का शासनादेश वापस लेने, नहर की सफाई करने शारदा नदी को दोनों तटबंधों के बीच गहरा करने समेत कई मांगों को लेकर भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड कृष्णा अधिकारी ने कहा कि हमारी पार्टी के सांसद सुदामा प्रसाद नियम 377 के तहत डूब क्षेत्र खारिज करने की मांग उठाने वाले थे। पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ.आंबेडकर के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि डूब क्षेत्र के शासनादेश को खारिज करने किसानों के जमीन पर अधिकार को बनाए रखने और संविधान की रक्षा के लिए पार्टी 26 दिसंबर से 26 जनवरी तक जिले में तिरंगा यात्रा निकालेगी। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष राम दरस ने कहा कि सरकार शारदा सहायक सिंचाई परियोजना के दोनों बांधों के बीच बसी एक लाख से अधिक आबादी को बिना मुआवजा अवैधानिक ढंग से उजाड़ने पर कमर कसे हुए है। धरने को जिला कमेटी सदस्य जवाहरलाल, राम किशन, मुसाफिर, ओम प्रकाश, दयाराम मौर्य, कमलेश मौर्य आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।