Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीFarmers Protest Closure of Sugar Mill in Singahi Khurd Meeting

समिति की बैठक में बंद आसवानी चालू करने की मांग

सिंगाही खुर्द की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में किसानों ने किसान सहकारी चीनी मिल की आसवनी इकाई बंद करने का विरोध किया। किसानों ने फिर से इसे चालू करने की मांग की। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 23 Nov 2024 11:00 PM
share Share

सिंगाही खुर्द की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में किसानों ने किसान सहकारी चीनी मिल की आसवनी इकाई बंद करने का विरोध किया। उसे फिर से चालू कारए जाने की मांग की। गोविंद नगर के पूर्व प्रधान लल्लन गौड़ ने भी बैठक में यह बात जोरशोर से उठाई। किसानों ने कहा कि मांगें न मानी गई तो वे धरना भी देंगे। समिति सचिव गुलाब प्रसाद ने वर्ष 2024 का आय व्यव प्रस्तुत किया। जिसमें बताया कि सिंगाही खुर्द बी पैक्स में कुल सदस्य 7128, कुल सक्रिय सदस्य 2884, सदस्यो का हिस्सा जमा 2,48,23597 रुपए हुआ। इसमें से राज्य सरकार का हिस्सा 4,90,800 हुआ। लेखाजोखा में सदस्यो दिया गया कर्ज, वसूली मूलधन, सदस्यों से ब्याज की वसूली, उर्वरक खरीद आदि का ब्योरा सामने रखा गया। निकाय की बैठक में विशिष्ट अतिथि अध्य्क्ष जिला सहकारी बैंक विनित मनार किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहूकरिता को खत्म कर सहकारिता बनाया गया और आज जनपद में जिला सहकारी बैंक लाभ में रह रही है। सहकारिता से कारोबार करें। समिति के सदस्यो को कर्ज देने की व्यवास्था है। उपाध्यक्ष को आपरेटिव बैंक मनीष साहनी ने बताया कि आय केवल फसल बेचने से नहीं, अन्य कार्य करने से शुरू होंगे। जिसको लेकर सरकार की कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं हैं। इसका फॉयदा लें। साहनी ने कहा भारत में बन रही नैनो का प्रयोग करें। सरकार इस पर काम कर रही है। कार्यक्रम के सपामन में समिति के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि हरवंश साहनी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरानसचिव गुलाब प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री राम राणा, संचालक महिपाल सिंह, अजय सिंह, सतनाम सिंह, जगपाल सिंह, सुदामा, सीताराम दुआ, चीनी मिल संचालक दिलावर जीत सिंह, हरविंदर सिंह गांधी,कंवरजीत सिंह, बैंक मेनेजर संजय वर्मा, ढाका समिति सचिव सुधीर अग्रवाल आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत सूरी ने किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें