Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFarmers Demand Sugarcane Payment and MSP Guarantee Indian Farmers Union Protest in Uttar Pradesh

समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने बुलंद की आवाज, सौंपा ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश के तहसील में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गन्ना मूल्य भुगतान, एमएसपी की गारंटी और जंगली जानवरों की समस्या का समाधान करने की मांग की गई। यदि शारदा नदी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 02:11 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के बैनर तले किसानों ने तहसील में पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांगों को विस्तार से रखा गया है। इसके अलावा शारदा नदी की सफाई न होने पर दस जनवरी के बाद यूनियन द्वारा कराए किसानों के साथ खुद सफाई कार्य शुरू किए जाने की बात भी कही है। भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में तमाम किसान तहसील पहुंचे थे। किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार दिलीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाए और एमएसपी की गारंटी दिलाई जाए। इसके अलावा जंगली जानवरों और खाद की समस्या से किसानों को निजात दिलाने का काम किया जाए। ज्ञापन में गन्ना भुगतान दिलाने की मांग भी किसानों ने की है। इसके अलावा कहा है कि दस जनवरी तक अगर शारदा नदी के किनारे तटबंध और उसकी सफाई नहीं होती है तो किसान यूनियन अपने साथियों के साथ नदी की सफाई कराएगा। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, हरप्रीत सिंह समेत वकील भी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें