बिजनौर से गेहूं खरीद को आए व्यापारियों पर घटतौली का आरोप
Lakhimpur-khiri News - सिंगाही में, बिजनौर से गेहूं खरीदने आए दो व्यापारियों और किसानों के बीच झगड़ा हुआ। किसानों ने घटतौली का आरोप लगाते हुए व्यापारियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मंडी अभिरक्षक ने जांच के बाद व्यापारियों...

सिंगाही। बिजनौर से मजदूरों के साथ गेहूं खरीदने आए दो व्यापारियों से किसानों का झगड़ा हो गया। किसानों ने उन पर घटतौली का आरोप लगाकर गेहूं तौल रहे मजदूरों सहित उनको पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे मंडी अभिरक्षक ने घटतौली कर रहे गेहूं खरीदारों से जुर्माना वसूला। गेहूं खरीदारों समेत गेहूं से लदी डीसीएम ने अपनी कस्टडी में ले ली है। रविवार को सिंगाही थाने के सिंगहा खुर्द गांव में खुद को बिजनौर से गेहूं खरीदने आए बताने वाले दो व्यापारी छह मजदूरों और एक डीसीएम के साथ पहुंचे। वे किसानों से गेहूं खरीदकर डीसीएम में लाद रहे थे। इसी बीच गांव के इसरार अली ने गेहूं व्यापारी असलम गेहूं तौलते समय एक क्विंटल पर तेरह किलो ज्यादा गेहूं चढ़ाने का आरोप लगा दिया। वहां मौजूद अन्य किसानों को जब यह पता चला तो वे व्यापारी को खरीखोटी सुनाने लगे। आरोप है कि इस पर व्यापारी उनसे झगड़े पर उतारू हो गया और धमकी देने लगा। उसे पकड़कर किसान थाने ले गए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाने से सूचना पाकर तिकुनियां मंडी से मंडी अभिरक्षक बसंतलाल वहां पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी के बाद व्यापारी से 20,255 जुर्माने की रसीद काट दी। दोनों व्यापारियों सहित डीसीएम को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया। डीसीएम में करीब 48 क्विंटल गेहूं लदा बताया गया। एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि बाहर के व्यापारियों द्वारा किसानों से घटतौली करने की सूचना मिली है। इसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।