तीन दिनों के धरने के बाद गन्ना समिति का चुनाव हुआ निरस्त
मोहम्मदी में गन्ना समिति चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए किसानों ने धरना दिया। चुनाव अधिकारी ने चुनाव निरस्त करने का आदेश जारी किया, जिससे किसानों में खुशी की लहर...
मोहम्मदी। गन्ना समिति चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान हुई धांधली का आरोप लगाकर तीन दिनों से लगातार चल रहे किसानों के धरने के बीच रविवार की रात चुनाव अधिकारी ने अहम फैसला लिया। रविवार की देर रात रिटर्निंग ऑफिसर ने समिति का चुनाव निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गन्ना समिति चुनाव में डेली गेट के 159 पदों पर 261 लोगों ने नामांकन पत्र भरे थे। 27 सितंबर जांच के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर राहुल सिंह ने 48 नामांकन पत्रों को अवैध घोषित कर दिया। हंगामा होते ही गुपचुप तरीके से निकल गए थे। जिसको लेकर भारी संख्या में किसान समिति के प्रांगण में जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे थे। किसानों के आंदोलन को कई संगठनों के समर्थन मिल जाने से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे। भारतीय किसान यूनियन के साथ सपा के नेताओं ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दे दिया। शुक्रवार की शाम से लेकर रविवार की रात 10 बजे बजे किसानों का धरना चला। बाद में रिटर्निंग ऑफिसर रोहित सिंह और एसडीएम डॉ अवनीश कुमार धरना स्थल पर पहुंचकर संयुक्त रूप से किसानों के बीच चुनाव निरस्त करने की घोषणा करनी पड़ी। आदेश की कॉपी उपलब्ध कराने के बाद किसानों ने अपनी जीत बताकर आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान यूनियन के नेता और अन्य संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।