खेत की रखवाली कर रहे किसान को वाहन ने रौंदा, मौत
खमरिया के सरैंया निवासी 40 वर्षीय किसान रामपाल को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। वह छुट्टा मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए खेत के पास लेटे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...
खमरिया। खमरिया थाना क्षेत्र के सरैंया निवासी एक किसान को अज्ञात वाहन ने उस समय रौंद डाला, जब वह छुट्टा मवेशियों से अपनी फसल की रखवाली करने के लिए सड़क के किनारे खेत के पास लेटा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना क्षेत्र के सरैंया निवासी 40 वर्षीय किसान रामपाल पुत्र बलभद्र राजपूत मंगलवार की रात खेत में लगी फसल की रखवाली करने के लिए घर से गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक रामपाल खमरिया ईसानगर रोड पर अपने खेत के निकट सड़क के किनारे लेटे हुए थे। इसी बीच सड़क से गुजरे किसी अज्ञात वाहन ने रामपाल को रौंद डाला। जिससे रामपाल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय की अगुआई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।