खेत पर गए किसान को बाघ ने बनाया निवाला
लखीमपुर खीरी के महेशपुर वन रेंज के मन्नापुर गांव में एक किसान को बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 55 वर्षीय कन्धई खेत में गन्ने की सिंचाई करने गया था, लेकिन देर तक वापस नहीं आया। उसका अधखाया...
महेशपुर। लखीमपुर खीरी के महेशपुर वन रेंज के मन्नापुर गांव में खेत की सिंचाई करने गए किसान को बाघ ने निवाला बना डाला। अधेड़ किसान का अधखाया शव गुरुवार देर शाम मिला। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। डीएफओ संजय विश्वाल ने बाघ के हमले की पुष्टि की है। महेशपुर रेंज की देवीपुर बीट के मन्नापुर गांव निवासी 55 वर्षीय कन्धई गुरुवार को गन्ने की फसल की सिंचाई करने के लिए दोपहर में खेत पर गया था। काफी देर बाद तक जब वह वापस नहीं आया तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। कापी देर तलाशने के बाद कंधई का अधखाया शव गन्ने के खेत में मिला। शव मिलने की खबर पूरे गांव मे फैल गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। डीएफओ संजय विश्वाल ने बाघ के हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को सतर्क किया गया है। जल्द ही वहां पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।