Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीFarmer Gautam Kashyap Recognized for High Sugarcane Yield Using Trench Method

ट्रेंच विधि अपनाकर किसान ने बढ़ाई उपज

मनिकापुर के किसान गौतम कश्यप को चीनी मिल की योजना 'फसल उपज बढ़ाओ- इनाम पाओ' में चयनित किया गया है। उन्होंने ट्रेंच विधि से गन्ना लगाकर 100 से 120 कुन्तल प्रति बीघा उपज प्राप्त की है। साथ ही, सह फसली...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 23 Nov 2024 11:00 PM
share Share

चीनी मिल की योजनाफसल उपज बढ़ाओ- इनाम पाओ में मनिकापुर निवासी किसान गौतम कश्यप का चयन हुआ है। गौतम कई वर्षों से ट्रेंच विधि से गन्ना लगाकर अधिक उत्पादन ले रहे हैं। अजबापुर चीनी मिल के अपर महाप्रबंधक गन्ना ए सिद्दीकी ने उनके खेत का भ्रमण व फसल निरीक्षण किया। किसान गौतम कश्यप ने बताया कि अधिक आमदनी का अधिक उत्पादन ही एक विकल्प है। वह पिछले दो वर्ष से औसत 100 कुन्तल प्रति बीघा उपज प्राप्त कर रहा है। इस वर्ष वह 120 कुन्तल प्रति बीघा की दर से लेने का प्रयासरत है। शरदकालीन बुवाई में सह फसली के रूप में मटर, आलू, सरसों, टमाटर आदि लगाकर भी अच्छी कमाई कर रहा है। मिल अधिकारियों ने किसान की सराहना की व उसे पुरस्कृत करने का एलान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें