Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFarmer Assaulted During Medbandi in Gokarna Revenue Staff Flee

मेड़बंदी करा रहे खेत स्वामी को दबंगों ने पीटा

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में खेत स्वामी प्रदीप कुमार को लेखपाल की मौजूदगी में लाठी-डंडों से पीटा गया। 20 अप्रैल को फसल को नष्ट करने की कोशिश के दौरान विरोध करने पर ग्रामीणों ने धमकी दी। पुलिस ने कार्रवाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 28 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
मेड़बंदी करा रहे खेत स्वामी को दबंगों ने पीटा

गोला गोकर्णनाथ। मेडबंदी कराने गए खेत स्वामी की लेखपाल की मौजूदगी में लाठी डन्डों से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया गया। लेखपाल राजस्व कर्मियों सहित भाग निकला। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुडवारा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र पुत्तूलाल का कहना है कि भूड़वारा में उसका खेत है। जिसमें गेहूं और तोराई की फसल खडी है। 20 अप्रैल को गांव के इन्द्रजीत पुत्र तोखन, उनकी पत्नी रामश्री, रंगरेज पुत्र ईश्वरदीन खेत पर आये और फसल नष्ट करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद उसने और मजदूरों ने जब विरोध किया तो हंसिया व लाठी दिखाकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसने कोतवाली में पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार को लेखपाल जेपी वर्मा की मौजूदगी में प्रदीप कुमार मेंड़बंदी करा रहा था। इसी दौरान उक्त लोगों ने प्रदीप कुमार से गाली गलौज करते हुये दौडा-दौडाकर लाठी डन्डों से मारापीटा। जिसमें वह घायल हो गया। मारपीट होते देख लेखपाल जेपी वर्मा और राजस्वकर्मी मौके से भाग गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें