युवक की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, अंतिम संस्कार रोका
मोहम्मदी के मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा में मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस और...
मोहम्मदी। कस्बा के मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा में मारपीट व संघर्ष में जख्मी युवक की मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शनिवार को हंगामा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। जिससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए। सीओ और निरीक्षक ने संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर आरोपियों को जेल भेजने के आश्वासन पर सहमति बनाकर भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कराया। भाई कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया 16 अगस्त को शाम 3 बजे करीब उसका भाई राम प्रकाश दरवाजे पर खड़ा कर रहा था इसी बीच रास्ते को लेकर खुन्नस खाते पड़ोसी संजय आकाश और उसके पिता छंगालाल ने एक राय होकर लाठी डंडा और लोहे की राड से सर पर प्रहार कर मरणासन्न हालत में छोड़ कर चले गए थे। हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसने गुरुवार की रात गम तोड़ दिया था। शुक्रवार को शव के पोस्टमार्टम होने के बाद घर वापस आने पर शनिवार को परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का गंभीर आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए थे। सीओ अरुण कुमार सिंह और निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने सूझबूझ के साथ ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई, अधिवक्ता विवेक शुक्ला आदि प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाकर परिजनों से सहमति बनाई। सुरक्षा को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल लगाया गया अधिकारियों की सूझबूझ से मामले का निपटारा हो सका है। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर विवेचना अधिकारी पर स्पष्टीकरण तलब किया है। मामले की जांच करने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।