संपत्ति विवाद में पुलिस पर बांधकर पिटाई का आरोप
Lakhimpur-khiri News - परिवारिक संपत्ति के विवाद में मो. जुनैद अंसारी और उसके भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्हें कोतवाली में बांधकर पीटा गया। दुकान के बंटवारे को लेकर केस चल रहा है, और पुलिस ने उनके चाचा की मदद से...

परिवारिक संपत्ति के विवाद में दो युवकों ने पुलिस पर बांधकर पीटने का आरोप लगाया है। सीओ ने इसकी जांच करने की बात कही है। तिकुनियां कोतवाली के सुथना बरसोला गांव के मो. जुनैद अंसारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि तिकुनियां कस्बे में उनके बाबा की खरीदी एक दुकान है। बाबा और पिता की मौत के बाद दुकान के बंटवारे को लेकर दीवानी कोर्ट में केस चल रहा है। बकौल जुनैद उनके चाचा जलीस ने पुलिस की मिलीभगत से दुकान पर ताला लगा दिया। उसके विरोध करने पर चाचा की सूचना पर पहुंचे पुलिसवाले जुनैद व उसके भाई को कोतवाली पकड़ ले गए। आरोप है कि वहां उनको कमरे में बंद करके व रस्सी से बांधकर पीटा गया। इसके बाद दोनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। जुनैद ने बताया कि मारपीट में उसको काफी चोटें आईं। वह निघासन सीएचसी में इलाज करा रहा है। जुनैद ने सीओ निघासन के अलावा सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। कोतवाल अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि विवाद की सूचना पर युवक को थाने लाया गया था और शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। पिटाई आदि के आरोप गलत हैं। सीओ महक शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।