बिल पर एई के फर्जी हस्ताक्षर में जेई कार्यालय से संबद्ध
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के जेई ने पैच मरम्मत का फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। एई सौरभ कुमार की शिकायत पर जांच शुरू हुई, जिसमें यह साफ हुआ कि अवर अभियंता महेंद्र यादव ने फर्जी...
लखीमपुर। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक मे पैच मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये का बिल बनाकर जेई के फर्जी हस्ताक्षर कर बिल भेज दिया। एई सौरभ कुमार की शिकायत पर अधिशासी अभियंता कौशल किशोर झा ने जांच कराई । अधिशासी अभियंता ने जेई को डिवीजन कार्यालय से संबंध कर लिया है। टीम की जांच रिपोर्ट मुख्य अभियंता को भी भेज दी गई है। मामला बड़ागांव, कोठिया, गड़ौसा संपर्क मार्ग के किलोमीटर संख्या एक, दो, तीन के मरम्मत कार्य का है। बताया यह जा रहा है कि और अभियंता महेंद्र यादव ने मरम्मत कार्य नहीं कराया और फर्जी बिल बनाकर सहायक अभियंता सौरभ कुमार के फर्जी हस्ताक्षर कर वाउचर भेज दिया। अकाउंटेंट हेमंत कुमार के पास यह वाउचर पहुंचने की जानकारी सहायक अभियंता सौरभ कुमार को हुई तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत अधिशासी अभियंता कौशल कुमार झा की। इसके बाद अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता रामकुमार अकाउंटेंट हेमंत कुमार और अवर अभियंता विकास की एक टीम जांच के लिए गठित की। टीम की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि अवर अभियंता महेंद्र यादव द्वारा चार से पांच लाख का जो बिल वाउचर जमा किया गया है, वह फर्जी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बल पर सहायक अभियंता सौरभ कुमार के फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए हैं। यह जानकारी होने के बाद ही सहायक अभियंता द्वारा शिकायत की गई थी और पूरे मामले में जांच कर कर स्थिति स्पष्ट हो गई, जिसके बाद अधिशासी अभियंता कौशल किशोर झा ने संबंधित जेई से फील्ड का कार्य लेकर डिवीजन कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।