Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsExciting Tiger Sightings Delight Tourists at Dudhwa Tiger Reserve

दुधवा में सैलानियों की जिप्सी के आगे पहुंचा बाघ

Lakhimpur-khiri News - दुधवा और किशनपुर में सैलानी बाघों के दीदार से रोमांचित हैं। नए साल की शुरुआत से ही बाघों की sightings का सिलसिला जारी है। हाल ही में, सैलानियों ने बाघ को नजदीक से देखा, जिससे उनका अनुभव और भी यादगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
दुधवा में सैलानियों की जिप्सी के आगे पहुंचा बाघ

दुधवा और किशनपुर पहुंच रहे सैलानियों को बाघ निराश जाने नहीं दे रहा है। शुक्रवार को दुधवा में जंगल सफारी को पहुंचे सैलानियों को नजदीक के बाघ का दीदार हुआ। बाघ को नजदीक से देख सैलानी रोमांचित हो उठे। दुधवा टाइगर रिजर्व में दुर्लभ वन्य जीवों और हरी-भरी वन संपदा को निहारने को लेकर दुधवा में सैलानियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। दुधवा पहुंचने वाले अधिकतर सैलानी बाघ को देखने की तमन्ना को लेकर पहुंचते हैं। लेकिन कुछ सैलानियों को निराश भी होकर जाना पड़ता है। इस बार दुधवा और किशनपुर पहुंच रहे सैलानियों को बाघ निराश होकर जाने नहीं दे रहा है। पहले ही दिन से अधिकतर सैलानियों को बाघ के दीदार के साथ नए साल की शुरुआत हुई थी। बाघ की साइटिंग का यह सिलसिला अभी भी जारी है। शुक्रवार को दुधवा पहुंचे सैलानियों को नजदीक से बाघ का दीदार हुआ। बाघ को नजदीक से देख सैलानी रोमांचित हो उठे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें