किशनपुर में तीन शावकों संग दिखी बाघिन
दुधवा के किशनपुर सेंच्युरी में तीन दिनों तक सुबह की सफारी में एक साथ चार बाघों को देखा गया। एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ जंगली रास्ते पर घूमती नजर आई। पर्यटकों ने इस अद्भुत दृश्य का आनंद लिया और...
दुधवा के किशनपुर सेंच्युरी में लगातार तीसरे दिन भी सुबह की सफारी में एक साथ चार बाघों के दीदार हुए। इसमें एक बाघिन के साथ तीन शावक नजर आए। शुक्रवार को किशनपुर सेंच्युरी में सुबह जंगल सफारी का आनंद ले रहे पर्यटकों को एक साथ चार बाघ दिखाई दिए। बाघिन अपने तीन शावकों के साथ जंगली मार्ग पर विचरण करती नजर आई। जंगल सफारी का आनंद ले रहे पर्यटक एक साथ चार बाघ देखकर रोमांचित हो उठे और खूबसूरत नजारे को अपने कमरे में कैद कर लिया। शुक्रवार को किशनपुर सेंच्युरी में वन्यजीवों के दीदार को आए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर पुनीत कुमार, गुरतेज, बैदवान, जिप्सी चालक इन्द्रपाल व गाइड संदीप के साथ तो उनके अन्य साथी दूसरी जिप्सी में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अदन खान, पूजा डंग, मनोज कुमार ने जिप्सी चालक इलियास व गाइड परसराम के साथ जंगल में था। इस दौरान उन्हें एक साथ चार बाघ दिखाई दिए। उन्होंने तस्वीर कैद कर ली। वापसी पर सभी ने किशनपुर रेंजर मोहम्मद अयूब के साथ यादगार तस्वीर भी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।