Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsExcise Team Raids Punjabi Colony House Discovers Alcohol Supply Pamphlets

पंपलेट बरामद, एक युवक के खिलाफ केस दर्ज

Lakhimpur-khiri News - आबकारी की टीम ने पंजाबी कॉलोनी में एक घर पर छापा मारा। पुलिस को वहां शराब सप्लाई से संबंधित पंपलेट मिले। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस घर से शराब की सप्लाई हो रही है। घर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 4 Feb 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
पंपलेट बरामद, एक युवक के खिलाफ केस दर्ज

आबकारी की टीम ने शहर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी के घर में छापा मारा। पुलिस को घर से पंपलेट बरामद हुए। जिसमें शराब सप्लाई की बात लिखी हुई थी। आबकारी की टीम ने कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। आबकारी सदर इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाबी कालोनी के एक घर से शराब की सप्लाई होती है। आबकारी इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ पंजाबी कालोनी में छापा मारा। छापेमारी के दौरान के दौरान घर से कोई संदिग्ध वस्तु तो बरामद नहीं हुई। लेकिन कुछ पंपलेट बरामद हुए। जिसमें शराब की होम डिलीवरी की बात लिखी हुई थी। टीम ने पंपलेट को कब्जे में लिया। घर के मालिक इन्द्रप्रीत सिंह के खिलाफ कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें