Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsEntrance Exam for Class 6 at Jawahar Navodaya Vidyalaya 9280 Students to Participate

80 सीटों के लिए 9280 बच्चे आज देगें नवोदय की चयन परीक्षा

Lakhimpur-khiri News - मितौली में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी। इस बार 15 परीक्षा केंद्रों पर 9280 बच्चे परीक्षा देंगे। सभी ब्लाकों में चयन परीक्षा केंद्र बनाए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 18 Jan 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on

मितौली। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए आज 18 जनवरी शनिवार को सुबह 11 बजे से होगी। इसके लिए जिले के 15 स्कूलों के परीक्षा केंद्र पर करीब 9280 बच्चे परीक्षा देंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय के चयन परीक्षा प्रभारी वाई के प्रसाद ने बताया कि कक्षा 5 में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से कक्षा 6 में प्रवेश के आवेदन मांगे गए थे। जिले में18 जनवरी को 15 विद्यालयों के परीक्षा केंद्र पर 9280 बच्चें परीक्षा देंगे। सभी ब्लाकों के अलग अलग परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। जिनकी निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। बेहजम, फूलबेहड़ ब्लाक के बच्चे लखीमपुर, बाकेगंज के गोला में देंगे परीक्षा

लगभग सभी ब्लाकों में चयन परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। लेकिन बेहजम, फूलबेहड़ व बांकेगंज ब्लाक में चयन परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। इस बार बेहजम ब्लाक के 568 बच्चें दीनदयाल इंटर कालेज लखीमपुर में फूलबेहड़ ब्लाक के 530 बच्चें अब्दुल कलाम इंटर कालेज लखीमपुर और बांकेगंज के 533 बच्चें पब्लिक इंटर कॉलेज गोला में परीक्षा देगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें