पलिया रोड किनारे नाले की जमीन से हटेगा अवैध कब्जा
निघासन में पलिया रोड के किनारे नाले की जमीन पर अवैध कब्जा हटाया जाएगा। एसडीएम के आदेश पर नगर पंचायत और राजस्व टीम ने सीमांकन किया। नाला बनाने के लिए 1.55 एकड़ जमीन खाली करानी जरूरी है।
निघासन। कस्बे की पलिया रोड के किनारे अरसे से नाले की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों को बेदखल किया जाएगा। इसके लिए एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम के साथ राजस्व टीम ने सीमांकन किया। ईओ दिनेश शुक्ल ने बताया कि कस्बे की पलिया रोड के किनारे नाला बनाया जाना है। वहां 1.55 एकड़ नाले की जमीन है। इस पर यहां के पंद्रह लोगों ने कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा है। गंदा पानी निकालने के लिए नाला बनाने को इसकी जमीन खाली करानी जरूरी है। इसी वजह से एसडीएम राजीव निगम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक चेतराम राना, लेखपाल अजय कुमार, शिवम गुप्ता, दिलीप कश्यप ने नगर पंचायत के लिपिक महेंद्र तिवारी और अन्य स्टाफ के साथ जाकर नाले की जमीन का सीमांकन किया। ईओ ने बताया कि नाले की जमीन से जल्द ही अवैध कब्जा हटाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।