Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsEmotional Performance of Harishchandra s Play by Brij Artists at Isanagar

धर्म पालन को पत्नी व बेटे सहित बाजार में बिके राजा हरिश्चंद्र

Lakhimpur-khiri News - ईसानगर के रामलीला मैदान में बरसाना के कलाकारों ने राजा हरिश्चंद्र की लीला का मंचन किया। दर्शक हरिश्चंद्र की सत्य निष्ठा और परीक्षा को देखकर भावुक हो गए। इस अवसर पर वृंदावन के कलाकारों ने नृत्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
धर्म पालन को पत्नी व बेटे सहित बाजार में बिके राजा हरिश्चंद्र

ईसानगर के रामलीला मैदान पर बरसाना के कलाकारों ने राजा हरिश्चंद्र की लीला का मंचन किया। लीला में हरिश्चंद्र की परीक्षा पर परीक्षा का सजीव मंचन देख दर्शक भावुक हो गए। ईसानगर के सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में रासलीला चल रही है। वृंदावन से आये कलाकारों ने बीच बीच मे मनमोहक झांकियां और नृत्य प्रस्तुत किया। लीला में दर्शाया कि हरिश्चंद्र अपने सत्य धर्म का पालन करने और वचनों को निभाने के लिए प्रसिद्ध थे। ऋषि विश्वामित्र ने राजा हरिश्चंद्र की प्रसिद्धि सुनी। वे स्वयं इसकी परीक्षा करना चाहते थे। राजा हरिश्चंद्र हर हाल में केवल सच का ही साथ देते थे। अपनी इस निष्ठा की वजह से कई बार उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने किसी भी हाल में सच का साथ नहीं छोड़ा। राजा हरिश्चन्द्र ने सत्य के मार्ग पर चलने के लिये अपनी पत्नी और पुत्र के साथ खुद को बेच दिया। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी धर्म का पालन किया। शुरआत बांके बिहारी की झांकी और आरती के साथ हुई। सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर उत्थान समिति के अध्यक्ष श्रीकान्त मिश्र, मिथिलेश मिश्र व रामू पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें