Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsElectricity Production Rises by 262 71 Million Units in Lakhimpur Kheri

खीरी में एक साल में 262.71 मिलियन यूनिट बढ़ा बिजली उत्पादन

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर खीरी जिले में पिछले एक साल में बिजली उत्पादन में 262.71 मिलियन यूनिट की वृद्धि हुई है। 2022-23 में बिजली उत्पादन 614.16 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया, जबकि उपभोग 1085.01 मिलियन यूनिट हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 22 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। खीरी जिले में बिजली का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक साल के आंकड़े अगर देखे जाएं तो जिले में 262.71 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन बढ़ा है। वहीं जिले में बिजली की खपत में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में बिजली का उत्पादन चीनी मिलों के साथ ही सोलर से भी किया जाता है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से भी जिले में अब बिजली का उत्पादन शुरू हुआ है। अपने वाले दिनों में उत्पादन और बढ़ेगी। अर्थ एवं संख्या विभाग के जारी वार्षिक आंकड़ों के अनुसार खीरी जिले में खीरी में पिछले एक साल में 262.71 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन बढ़ा है। वर्ष 2021-22 में जहां 351.45 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन होता था वहीं वर्ष 2022-23 में 614.16 उत्पादन हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में बिजली का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। इसी तरह से बिजली उपभोग की अगर बात की जाए तो वर्ष 2021-22 में जहां 953.82 मिलियन यूनिट बिजली का उपभोग जिले में हो रहा था वहीं 2022-23 में 1085.01 मिलियन यूनिट का उपभोग किया गया। बताते हैं कि जिले में बिजली कनेक्शन बढ़ने, उद्योग धंधे स्थापित होने से बिजली की खपत बढ़ी है। हालांकि जिले में उपभोग की अपेक्षा उत्पादन का आंकड़ा बढ़ रहा है।

ट्रांसमिशन की क्षमता दो साल में बढ़ी

आंकड़ों के मुताबिक जिले में वर्ष 2020-21 में ट्रांसमिशन की क्षमता जहां 729 एमवीए की थी वहीं वर्ष 2021-22 व 22-23 में यह क्षमता बढ़कर 1372 एमवीए की हो गई है। ट्रांसमिशन की क्षमता बढ़ने जिले में बिजली आपूर्ति में भी सुधार हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें