आबादी के बीच से निकली हाईटेंशन लाइन से दुर्घटना की आशंका
Lakhimpur-khiri News - खीरी टाउन में बिजली विभाग की लापरवाही से हाईटेंशन लाइन के टूटते तार लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। जर्जर और ढीले तार आए दिन गिरते रहते हैं, लेकिन अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। मोहल्ले के लोग...
खीरी टाउन। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कस्बे में आए दिन हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर गिरते रहते हैं। गनीमत यह है कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।आबादी के बीच से निकली हाईटेंशन लाइन के ये तार काफी जर्जर और ढीले हो चुके हैं,जो आए दिन टूट कर गिर जाते हैं। इन हाईटेंशन तारों के नीचे कोई सुरक्षा कवच नही लगा है। मोहल्ला डीहपुर, सैयदवाड़ा और नरिया के इलाकों में दर्जनों घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के ये तार निकले हैं। एक हफ्ते में दो बार उक्त तार टूट कर लोगों की छतों पर गिर चुके हैं। गनीमत यह रही है कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। इसे लेकर लोग काफी खौफजदा हैं। मोहल्ले वाले कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग से कर चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक न तो इन तारों को दुरुस्त किया गया है और न ही इन तारों के नीचे सुरक्षा कवच लगाया गया है। इस बार मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर घरों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग की है। इसके अलावा भी कई मोहल्लों में घनी आबादी के बीच हाईटेंशन लाइन के तार निकले हैं।जिनके नीचे सुरक्षा कवच लगाने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।