रीडिंग लेकर बिल निकालने हर महीने नहीं आता कर्मचारी
Lakhimpur-khiri News - निघासन में बिजली विभाग बकाया वसूली पर जोर दे रहा है, लेकिन मीटर रीडर समय पर बिल नहीं निकाल रहे हैं। कई ग्राहक महीनों से बिल नहीं मिलने से परेशान हैं, जिससे उनके ऊपर बकाया बढ़ रहा है। शिकायतों के...
निघासन। एक तरफ बिजली महकमा बकाएदारों से बकाया रकम वसूली पर जोर दे रहा है। लोगों को समय से बिल अदा करने के लिए महकमे के अफसर तरह-तरह से प्रेरित करते हैं। वहीं उनके महकमे के बिल निकालने वाले मीटर रीडर उनकी पूरी कवायद को पलीता लगा रहे हैं। वे नियमित रूप से हर माह बिल ही नहीं निकालने आते हैं। कई लोगों के यहां तो महीनों से वे बिल निकालने नहीं पहुंचे हैं। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने जब से घर-घर जाकर मीटर रीडिंग लेकर बिल निकालने का जिम्मा थर्ड पार्टी को दिया है, तबसे यह गड़बड़ी जारी है। आलम यह है कि हर महीने बिल निकालने संबंधित एजेंसी का कर्मचारी आता ही नहीं है। कस्बे के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी जयकुमार, सुमनलता, दीपक गुप्ता, सुंदरलाल, प्रताप और संध्या आदि बताते हैं कि बिल निकालने वाला दसियों बार फोन करने पर ही आता है। वरना वह महीनों न आए। बार-बार फोन करने पर भी वह महीने की शुरूआत में आने की जगह पंद्रह से बीस तारीख के बीच आता है।
शास्त्रीनगर मोहल्ले के ही राजकुमार बताते हैं कि वह छोटे आदमी हैं। वह हर महीने बिल अदा कर देना चाहते हैं लेकिन टाइम से बिल मिल जाए। बिल निकालने वाला आता ही नहीं है। इसी वजह से उनके ऊपर हजारों रुपए का बकाया हो गया है। अब उनको इसका भुगतान करने में दिक्कत हो रही है। यहीं के संतोष शुक्ला भी कहते हैं कि उनके यहां पिछले कई सालों से मुलायम सिंह नामक कर्मचारी मीटर रीडिंग लेकर बिल निकालने आता है। वह पिछले एक अरसे से उनके यहां नहीं आया है। इसी वजह से उन पर करीब बीस हजार रुपए बकाया हो गया है।
अंबेडकरनगर मोहल्ले के रमन श्रीवास्तव का कहना है कि उनको तो आज तक मुलायम सिंह के अपने आप अपने घर दर्शन नहीं हुए। उसी चिरौरी करने से बेहतर यह है कि हम मीटर की वीडियो बनाकर विभाग के दूसरे कर्मचारी से बिल पता करके जमा कर आते हैं। ऐसा नहीं है कि इस कर्मचारी की शिकायत नहीं की गई। शिकायतों के बावजूद उसका रवैया नहीं बदल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।