मतदान को लेकर एसडीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
पलियाकलां में सहकारी गन्ना समिति के डेली गेट चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया। 30 बूथों पर 151 प्रत्याशियों के लिए लगभग 20,000 मतदाता वोट...
पलियाकलां। शहर स्थित सहकारी गन्ना समिति में तीन अक्टूबर को होने वाले डेली गेट चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। सोमवार को एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने पुलिस बल के साथ मतदान स्थल पर पहुंचकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। सहकारी गन्ना समिति में होने वाले डेली गेट मतदान की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी न हो सके इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। सोमवार को एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ यादवेंद्र यादव, कोतवाल मनबोध तिवारी व पलिया चौकी इंचार्ज उदयवीर यादव गन्ना सहकारी समिति परिसर में पहुंचे और चल रहीं तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बूथ, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदाता और कितने सीटों पर चुनाव होना आदि की जानकारी हासिल की। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया है कि चुनाव के एक दिन पहले शाम को कमल चौराहे, पुलिस चौकी चौराहे, पुराना बस अड्डा तिराहा, पलिया निघासन रोड व टेहरा तिराहे पर बैरिकेटिंग लगाई जाएगी। कोतवाल मनबोध तिवारी ने बताया कि मतदाता अपने छोटे वाहनों का प्रयोग करें और उनके वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था बजाज चीनी मिल के केन यार्ड में की गई है। इसके अलावा पलिया निघासन रोड जिला पंचायत मैदान में भी वह वाहन खड़े कर सकते हैं। कोतवाल ने ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग ना करने की बात कही। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया है कि गन्ना सहकारी समिति में 30 बूथ बनाए जाएंगे, 151 प्रत्याशी हैं। बताया कि 20 हजार के करीब मतदाता हैं और 60 सीटों पर डेलीगेट का चुनाव होना है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तहसील और पुलिस प्रशासन चारों ओर मुस्तैद रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।