Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsElection Committee Formed for Tehsil Bar Association Elections from January 13 to 18

तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव 18 को

Lakhimpur-khiri News - तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम 13 जनवरी से शुरू होगा और 18 जनवरी तक चलेगा। नामांकन की प्रक्रिया 13 जनवरी को होगी, जबकि मतदान 18 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। चुनाव कमेटी का गठन भी किया गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 10 Jan 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on

चुनाव कमेटी गठित होने के साथ ही तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 13 जनवरी से शुरू हो रही चुनावी प्रक्रिया 18 जनवरी तक चलेगी। तारीखों का एलान होते ही तहसील में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। तहसील बार एसोसिएशन मितौली के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 13 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर बजे तक नामांकन पत्र दाखिला, जांच व वापसी होगी। जरूरत पड़ने पर 18 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 2:30 बजे से मतगणना होगी। वहीं एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष दया कृष्ण मिश्र ने चुनाव कमेटी का भी गठन किया है। इसमें सोहनलाल वर्मा एडवोकेट को मुख्य चुनाव अधिकारी, वीरेंद्र वर्मा एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी प्रथम व आनंद पाल एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है। इसी के साथ तहसील में चुनावी सरगर्मियां में तेज हो गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें