तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव 18 को
Lakhimpur-khiri News - तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम 13 जनवरी से शुरू होगा और 18 जनवरी तक चलेगा। नामांकन की प्रक्रिया 13 जनवरी को होगी, जबकि मतदान 18 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। चुनाव कमेटी का गठन भी किया गया है,...
चुनाव कमेटी गठित होने के साथ ही तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 13 जनवरी से शुरू हो रही चुनावी प्रक्रिया 18 जनवरी तक चलेगी। तारीखों का एलान होते ही तहसील में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। तहसील बार एसोसिएशन मितौली के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 13 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर बजे तक नामांकन पत्र दाखिला, जांच व वापसी होगी। जरूरत पड़ने पर 18 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 2:30 बजे से मतगणना होगी। वहीं एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष दया कृष्ण मिश्र ने चुनाव कमेटी का भी गठन किया है। इसमें सोहनलाल वर्मा एडवोकेट को मुख्य चुनाव अधिकारी, वीरेंद्र वर्मा एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी प्रथम व आनंद पाल एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है। इसी के साथ तहसील में चुनावी सरगर्मियां में तेज हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।