जहर खाने से बुजुर्ग महिला की मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के धौरहरा थाना क्षेत्र के गांव बसौना में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला रानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन किया, जिसके बाद उसे सीएचसी...

लखीमपुर। थाना धौरहरा क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना धौरहरा क्षेत्र के गांव बसौना के मजरा घुरघुट्टा बुजुर्ग निवासी 60 वर्षीय रानी पत्नी फिदा ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन महिला को इलाज के लिए सीएचसी धौरहरा लेकर पहुंचे। यहां पर इालाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के पति फिदा ने बताया कि उनकी पत्नी का लंबे समय से इलाज चल रहा था। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उन्होंने घर में रखे कीटनाशनक पदार्थ को खा लिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।