Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsElderly Man Dies in Tragic Fire Accident in Lakhimpur

आग पर गिरा बुजुर्ग दर्दनाक मौत

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के मोहल्ला नौरंगाबाद में 90 वर्षीय लक्ष्मी चंद्र श्रीवास्तव आग तापते समय गिर गए। झुलसने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय वह अपनी नातिन और नाती के साथ रह रहे थे। नाती के घर लौटने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 16 Jan 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद में कमरे में आग तापते समय एक बुजुर्ग आग में ही गिर गया। झुलसने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कुछ देर बाद घरवालों को मामले की जानकारी हो सकी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। शारदानगर में रहने वाले 90 वर्षीय लक्ष्मी चंद्र श्रीवास्तव अपनी बेटी के घर लखीमपुर शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद में रहते थे। उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। वह अपनी नातिन और नाती के साथ रहते है। उनका नाती ऑटो चलाता है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम वह अपने कमरे में आग ताप रहे थे। किसी तरह वह आग के बर्तन में गिर गए। जिससे झुलसने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। देर रात जब उनका नाती घर पहुंचा, तब घर वालों के मामले की जानकारी हो सकी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें